गोरखपुर । चौरीचौरा शहीद स्थली पर आज सदी का सबसे बड़ा मेला लगेगा। महोत्सव के पहले दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को नमन करते हुए लोगों को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री शताब्दी महोत्सव पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान एक साथ 30 हजार लोग ‘वंदे मातरम’ बोलेंगे। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।
शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर कमिश्नर, डीएम, आईजी, सीडीओ, एसडीएम ने सभा स्थल, बैरिकेटिंग टेंट व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि को बाजार में हर घर पर तिरंगा झंडा लगवाने का निर्देश दिया। सभा स्थल पर पांच हज़ार कुर्सियां लगेंगी। मंच बनकर तैयार हो गया है। सभा स्थल के पास स्टाल लगाए जाएंगे।
शताब्दी वर्ष की शुरुआत सुबह 8.30 से 10 बजे तक प्रभात फेरी निकाल कर की जाएगी। प्रभात फेरी में माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अलावा स्काउट्स गाइड, एनसीसी तथा एनएसएस के कुल पांच सौ बच्चे शामिल किए जाएंगे।
चार से एलएचबी रैक से चलेगी चौरीचौरा एक्सप्रेस
चौरीचौरा कांड को 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले महोत्वस के क्रम में रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। महोत्सव को देखते हुए रेलवे गोरखपुर से अनवरगंज तक जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस को चार फरवरी से अत्याधुनिक एलएचबी रेक से चलाने की कर ली है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चार फरवरी से चौरीचौरा स्पेशल से पारंपरिक कोचों के रेक को हटाकर एचएलबी कोच का रेक लगाया जाएगा।
एक साथ 30 हजार लोग बोलेंगे ‘वंदे मातरम’
चौरीचौरा कांड को 100 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित होने वाले महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है। गोरखपुर जिला प्रशासन ने महोत्सव में एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी निर्णय लिया है। यह रिकॉर्ड निर्धारित समय में करीब 30 हजार लोगों द्वारा ‘वंदे मातरम बोलने का होगा। निर्धारित समय सीमा में अब तक 20 हजार लोगों द्वारा ‘वंदे मातरम’ बोलने का रिकॉर्ड पहले ही है। प्रशासन ने इस बार 30 हजार से अधिक लोगों को इस मुहिम में शामिल करने की योजना बनाई है।
तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। कोई कसर न रह जाए, इसलिए लगातार वहां का निरीक्षण चल रहा है। आयोजन बहुत ही भव्य होगा: जयंत नार्लीकर, कमिश्नर
शहीदों की तीसरी पीढ़ी के 99 लोग होंगे सम्मानित
गोरखपुर जिला प्रशासन चौरीचौरा के शताब्दी समारोह को यादगार बनाने के लिए चार और पांच फरवरी को चौरीचौरा कांड के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। तकरीबन 109 लोगों को सम्मानित करने की सूची बनाई गई है। इनमें चिन्हित किए गए 99 लोग शहीदों की तीसरी पीढ़ी से आते हैं। कुछ को मुख्यमंत्री खुद मोमेंटो देकर सम्मानित करेंगे जबकि बाकी लोगों को कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य मंत्री सम्मानित करेंगे। अपने पुरखों की शहादत के लिए स्वयं को इतने बड़े मंच पर सम्मानित होने के एहसास से शहीद परिवार ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण चौरीचौरा स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा है।
चौरीचौरा शहीद स्मारक के पास कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। पीएम के वर्चुअल संबोधन और शहीदों की याद में डाक टिकट जारी करने का कार्यक्रम इस स्क्रीन पर दिखाई देगा। लोगों के बैठने के लिए करीब 5 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा बहुत से लोग खड़े होकर भी कार्यक्रम देखेंगे। कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। डीपीआरओ की निगरानी में सफाई कर्मियों की 600 की टीम तीन दिनों से स्वच्छता अभियान चलाए हुए है।
घर बैठे महोत्सव का chaurichaura100.com पर देखे रंग
चौरीचौरा की घटना और उसमें जान गंवाने वाले शहीदों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान-समझ सकें। इसके लिए किताबों से लेकर ऑनलाइन वेबसाइटों तक पर कई काम हो रहे हैं। इसी क्रम में 4 फरवरी को आयोजित होने वाले मुख्य महोत्सव को देश के किसी भी कोने में वेबसाइट chaurichaura100.com तैयार किया है। यह बेबसाइट्स ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने तैयार कराया है।
मंडल के सभी शहीद स्थलों पर होंगे कार्यक्रम
चौरीचौरा शहीद स्मारक समेत मंडल के सभी शहीद स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। इसके अलावा हर सप्ताह सभी शहीद स्थल पर पुलिस बैंड धुन पर राष्ट्रगान की धुन का वादन होगा। चौरीचौरा शहीद स्मारक पर शाम 7 बजे विदेशिया नाटक का मंचन किया जाएगा। गोरखपुर मंडल के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्मारक का भ्रमण भी कराएगा। पहले चरण में गोरखपुर मंडल के देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर व गोरखपुर के 87 राजकीय विद्यालयों, 333 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय के छात्रों को चौरीचौरा शहीद स्थली का भ्रमण कराया जाएगा।
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…