भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों भोजपुरी (Bhojpuri) दर्शकों के बीच छाए हुए हैं. एक के बाद एक उनके कई सुपरहिट गाने रिलीज हो रहे हैं. जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. खेसारी (Khesari) की फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है कि एक्टर-सिंगर के गाने गर्दा उड़ा देते हैं. सोशल मीडिया पर भी ये गाने सुपरहिट साबित होते हैं.
हाल ही में सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का नया बवाल गीत ‘ट्रैक्टर के ड्राईवर’ (Tractor Ke Driver) रिलीज हुआ है जो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. म्यूजिक वाइड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस सुपरहिट गीत में खेसारी लाल यादव का साथ दिया है हॉट अभिनेत्री तृषाकर मधु (Trishakar Madhu) ने. तृषाकर मधु भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री हैं. उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ खूब जमती है मगर फैंस को तृषाकर मधु और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भी इस गाने में काफी पसंद आ रही है. गाना कल यानी 17 अप्रैल को रिलीज हुआ और सिर्फ एक ही दिन में गाना एक मिलियन के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है. खबर लिखे जाने तक गाने के 16 लाख लोग चुके हैं और ये नंबर तेजी से बढ़ रहे हैं.
खेसारी के सुपरहिट गाने ‘ट्रैक्टर के ड्राईवर’ को लिखा है पवन पांडे ने और म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने. गाने के सुशांत चंदन हैं और इसे प्रोड्यूस किया है नीरज सिंह ने. गाने का कॉन्सेप्ट विवेक सिंह का है जबकि डीओपी बंटी राज और नितेश राय हैं.
कुशीनगर।जनपद के अहिरौली बाजार क्षेत्र के जगदीशपुर में भोजपुरी फिल्म ‘चलो रे डोली उठाओ…
कप्तानगंज/कुशीनगर। रविवार को तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में स्थित दरबार पैलेस में भारतीय लोक…
मैत्री महोत्सव भारत नेपाल के संबंधों को स्वर्ण अक्षरों में कर रहा अंकित- खेमराज…
रामकोला/कुशीनगर। स्थानीय क्षेत्र के कुसम्हाँ निवासी शिक्षक रहे स्व0 राम विजय सिंह की पुत्री…