पालघर।कोरोना के बढते महामारी के मद्देनजर नगरपरिषद पालघर को सुरक्षित, सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए कम से कम एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लाँकडाऊन करने की मांग निवेदन देकर नगरपरिषद में आरोग्य सभापति लक्ष्मी देवी प्रसाद हजारी ने की है।
पालघर नगर परिषद में आरोग्य सभापति पद पर नियुक्ति लक्ष्मी देवी प्रसाद हजारी ने संपूर्ण परिक्षेत्र के दौरा करने के उपरांत कोविड-19 के बढते संक्रमण के लिए ऐहतियातन जनता के हित में नगरपरिषद अध्यक्ष एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी से फिलहाल एक सप्ताह के लिए लाँकडाऊन किये जाने का आग्रह किया है।जिससे बढते संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सकें।
आरोग्य सभापति ने आम जनता से पुनः आग्रह किया है कि शासनादेश के निहायत ही पालन किया जाना चाहिए। दो गज की दुरी ,फेसमास्क, साफ सफाई के अलावे सेनेट्राईजर का उपयोग करने एवं विशेष जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने का अनुरोध किया है। प्रशासन का सहयोग स्वास्थ्य कर्मियों के साथ इस मुहिम से जुड़े लोगों को आदर देने की बात भी दुहराई है।जिन्होंने इस कोरोनाकाल में अपने जीवन के परवाह किये बिना हमारी सेवा में जुटे हुए है।