पालघर.|पुलिस आयुक्त मुंबई रेलवे पुलिस की पहल पर पश्चिम रेलवे के पालघर स्टेशन परिसर में बने जीआरपी पुलिस स्टेशन में बुधवार,29 मार्च को पुलिस कर्मियों के स्वास्थ सुरक्षा के मद्देनजर सुबह सवा ग्यारह बजे से अपराह्न डेढ बजे तक योग्य चिकित्सकों के टीम द्वारा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर के निगरानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसका सभी पुलिसकर्मियों ने भरपूर लाभ उठाया.।
जीआरपी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में योग्य चिकित्सकों की टीम द्वारा उक्त रक्तचाप,मधुमेह,अस्थमा, जोड़ों का दर्द,आँख-कान के तकलीफों के अलावे सामान्य बिमारियों का जांच के बाद उपचार की पर्ची भी दी गयी.।
पालघर रेलवे पुलिस स्टेशन की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर संग गोपनीय विभाग के पुलिस अधिकारी पु.ना.2860 मोर,तमाम जीआरपी एवं रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड्स जवान भी शामिल रहे.।