Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Feb 27, 2023 | 10:16 PM
991
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विरुद्ध पुलिस अधिक्षक बालासाहेब पाटिल के चलाये जा रहे अभियान के तहद फिलहाल नये साल में बाईक चोरी के दर्ज 5 मामलों की गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधिक्षक पंकज शिरसाठ,पुलिस उपाधिक्षक (गृह) व अतिरिक्त कार्यभार बोईसर क्षेत्राधिकारी शैलेश काले के मार्गदर्शन में दिये गये कारवाई के आदेश पर लोकल क्राइम ब्रांच पालघर के पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते के कुशल नेतृत्व में अधिनस्थों की टीम द्वारा बाईक चोरी के बड़े मामलें का खुलासा किये जाने की घोषणा बोईसर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधिक्षक ने सोमवार को दोपहर बताया कि चोरी के दो दर्जन मामलों म़ें संलिप्त पकड़े गये 3 आरोपियों के निशानदेही पर विक्री किये गये विभिन्न कंपनियों के 38 बाईक जिले के जह्वार और शहापुर ईलाके से बरामद किये गये है जिनकी बजारु कीमत लगभग 19,60,000/- रुपयें आंकी गयी है।
Topics: पालघर न्यूज़