◆विहिप-बजरंग दल की होनी है कल विशाल श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर शोभायात्रा.। ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।औद्योगिक शहर बोईसर में श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर विहिप-बजरंग दल द्वारा आयोजित गुरुवार,06 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा को लेकर किसी भी परिस्थिति में आम जन में शांति, सुरक्षा व सुव्यवस्थता के मद्देनजर उपद्रवियों से निपटने के लिए बुधवार,05 अप्रैल को सायं बोईसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप ब.कसबे के दिशानिर्देश पर पुलिस कर्मियों ने तय किये गये शोभायात्रा के रास्ते पर पैदल मार्च किया.।
बोईसर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश सालुंखे के अगुवाई में उप निरीक्षक शरद शुरलकर,आशिष पाटिल,विठ्ठल बा.मणिकेरी, प्रियंका पा.बुरुंगले समेत पुलिस कर्मियों की बड़ी टीम के साथ आर.ए.एफ.की दो टुकड़ी ने निर्धारित रास्ते पर करीब तीन किमी का पैदल मार्च करते हुए आम लोगों में सुरक्षा,सुव्यवस्थता की पुरी कोशिश को ताकिद की.।
*पोस्टरों एवं बैनरों से पटा शहर* विहिप-बजरंग दल द्वारा आयोजित श्री हनुमान जी जन्मोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह नजर आ रहा है।पोस्टरों एवं बैनरों से पुरा नगर अटा-पटा पड़ा हुआ है।जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर एवं भगवा बैनर कार्यक्रम की तैयारियों का उमंग दर्शाते नजर आ रहे है.। बतादें कि औद्योगिक शहर बोईसर में आज गुरुवार को सायं चार बजे से विहिप-बजरंग दल का श्रीहनुमानजी जन्मोत्सव पर विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का टाकी नाका टीमा हाँल से अवध नगर के रास्ते मधुर रेस्टोरेंट,ठाकुर काम्प्लेक्स,यशवंत श्रृष्टि,आर-5 प्लेसमेंट होते हुए न्यू वृजवासी नाका से आगे बोईसर रेलवे स्टेशन होते हुए डीजय नगर, सर्कस ग्राऊंड पर पहुचने के उपरांत महाआरती एवं श्रीराम खिचड़ी के महाप्रसाद के साथ विश्राम होने वाला है.।