◆लोग इंजीनियर मोहिते की इमानदारी का दे रहेहै मिशाल.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।गुरुवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र तारापुर में डियुटी के दौरान अपराह्न भोजन के लिए कारखाने से बाहर जा रहे इंजीनियर को व्यस्त मुख्य सड़क पर पड़ा खुला पैसों से भरा बटुआ(पर्स) ने चौका दिया.। तलाशी के दौरान बटुए से एक पेनकार्डस के अलावे इंडिया पोस्ट के रजिस्ट्री के स्लीप को लेकर पहले किसका है असमंजस बना था.। लेकिन वापसी में फैक्ट्री में कामगारों से बातचीत के बाद आखिरकार बटुआ धारक क़ी जानकारी सामने आ गयी.।
जानकारी के अनुसार तारापुर औद्योगिक क्षेत्र की नामचीन कंपनी जी.आर.इंजीनियरिंग में प्रोडक्शन इंजीनियर पद पर कार्यरत तारापुर के युवा चेतन दत्तात्रेय मोहिते को 09 फरवरी गुरुवार दोपहर अपराह्न भोजन के लिए बाहर जाते समय मुख्य सड़क पर एक बटुआ खुला नजर आया जिसके तलाशी के दौरान मिले पेनकार्डस पर अंकित नाम -अमरनाथ म.यादव व एक अन्य इंडिया पोस्ट के स्लीप से बोईसर संजय नगर निवासी की जानकारी तथा नगदी रकम रुपये 24,400/- भी प्राप्त हुआ.।
इमानदारी के मिशाल बनें युवा इंजीनियर चेतन डी.मोहिते ने कामगारों से बातचीत के बाद जानकारी पर शकुन टेक्सटाइल्स में इलेक्ट्रिशियन पद पर तैनात अमरनाथ को जांचपड़ताल के बाद बटुआ वापस देकर दरियादिली का बड़ा दिल दिखाया है।जिसका सर्वत्र लोग सराहना करते काबिलेतारीफ कर रहे है। हालांकि पर्स धारक खोया पर्स पाकर अति प्रफुल्लित होकर बार-बार इंजीनियर मोहिते को दुहाई देते डब डबा जा रहा था.।