◆केसरपार्क शिवमंदिर पर हजारों लोगों ने की शिवार्चन व जलाभिषेक.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ पालघर.।सर्दी के मौसम में औद्योगिक शहर बोईसर का पारा सातवें आसमान की ओर बढ़ाने का चल रहा गहमागहमी पर सोमवार को पूर्णविराम लग गया.।
जब परगना धिकारी महोदय पालघर ने बोईसर पूर्व केसरपार्क में निर्माणाधीन शिवमंदिर को लेकर वादी पक्ष के अधिवक्ता राहुल पाटिल की दलीलों को सुनने के उपरांत प्रतिवादी पक्ष की ओर से मंदिर को गिराये जाने के माननीय तहसीलदार साहब के आदेश महाराष्ट्र जमीन महसुल अधिनियम 1966 की कालम 247 की आपत्ति पर स्थगन आदेश पारित करते अगले आदेश तक के लिए राहत दे दी.।
बताया जाता है कि बेटेगाँव केसरपार्क में एक पक्ष की ओर से सोसायटी द्वारा खाली जगह में बने शिवमंदिर के निर्माण पर आपत्ति दर्शाते हुए माननीय तहसीलदार पालघर से त्वरित कारवाई के लिए एक वर्ष पूर्व से मामला चला आ रहा है जिस विवाद में सोमवार को दोपहर निर्माण कार्य को गिराये जाने की नोटिस प्रशासन की ओर से केसरपार्क सोसाइटी को दी गयी थीं। उधर इस बात की भनक लगते ही क्षेत्र के धर्मावलंबी,राजनीतिक,गैरराजनीतिक संगठन एवं तमाम हिंदू संगठन समेत विहिप-बजरंग दल प्रशासन के आदेश को अफसोसनाक बताते कत्तई कारवाई के विरोध में सोशल मीडिया के हवाले से खड़े दिखाई दे रहे थें।
बताते है कि राजनीतिक, गैरराजनीतिक स़ंगठन के साथ तमाम धर्मावलंबियों के साथ विहिप-बजरंग दल सोमवार को सुबह दस बजे से मंदिर अहाते में भजन संकीर्तन के साथ भगवान को जलाभिषेक के लिए बड़ी बड़े तादाद में हर-हर महादेव की जयघोष करते इकट्ठा होकर पुरे शांतिपूर्ण तरिके से भगवान की महाआरती एवं अभिषेक में शामिल हुए.।
इस अवसर पर संजान आश्रम के महान तपस्वी संत झारखंड ऋषिजी महराज,सिद्धपीठ मानवाली माता के साधक संतश्री गुरुजी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संजय ज.पाटिल, भाजपा के जिला संगठन महासचिव संतोष शि.जनाठे,जिला उपाध्यक्ष अशोक वडे, बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र (पप्पू) संखे, बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह, जिला धर्माचार्य प्रमुख मुकेश दुबे,विहिप के जिला कोषाध्यक्ष महावीर जैन सोलंकी,प्रखंड प्रमुख एस.पी.सिंह,जिला राष्ट्रीय हिंदू सेवा संगठन प्रमुख ललित माली,राईट वे सोशल फाऊंडेशन अध्यक्षा सपना(दीदी) पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता भावेश मोरे, नरेश धोडी़,महेश धोड़ी, बेटेगाँव के पूर्व उपसरपंच संदीप घरत समेत बड़ी संख्या में धर्मानुरागी प्रबुद्ध जन,पुरोहित समाज समेत लगभग पांच हजार शिवभक्तों ने केसरपार्क स्थित शिवमंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.।