News Addaa WhatsApp Group link Banner

बोईसर●केसरपार्क शिवमंदिर में तोड़क कारवाई स्थगित.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 11, 2022 | 9:04 PM
961 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बोईसर●केसरपार्क शिवमंदिर में तोड़क कारवाई स्थगित.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●कल बड़ी संख्या में विहिप-बजरंग दल समेत शिवभक्त भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक.।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर.। औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व बेटेगाँव स्थित केसरपार्क में निर्माणाधीन शिवमंदिर को उध्वस्त करने के माननीय तहसीलदार पालघर की ओर से दिये गये अध्यादेश पर फिलहाल प्रतिवादी पक्ष की ओर से परगनाधिकारी (एसडीएम) के यहां स्थगन के लिए किये गये अपील एवं शांति सुव्यवस्थता के मद्देनजर अगले आदेश तक तोड़क कारवाई रोक दी गयी है।


तहसीलदार पालघर सुनील शिंदे ने आम लोगों से शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते हुए कानून का अनुपालन करने का आग्रह किया है।

बतादें कि पिछले एक हफ्ते से मंडल अधिकारी बोईसर की ओर से बेटेगाँव केसरपार्क में निर्माणाधीन शिवमंदिर को लेकर सोसायटी के एक सदस्य की ओर से पिछले एक वर्ष पूर्व तहसीलदार पालघर के यहां शिकायती आवेदन देकर खुले जगह पर बिना सामुहिक रायशुमारी किये मंदिर बनाने को लेकर गैरकानूनी बताते कारवाई की मांग किया था.। जिसके उपर दोनों पक्षों से मिली जानकारी के आधार पर यह प्रशासनिक कारवाई तय हुई थीं.।


बताया जाता है कि सोसायटी की ओर से केसरपार्क में लंबे समय से भगवान शंकर का मंदिर स्थापित करके आस्थावान जन आसपास के सोसायटी के रहवासी पूजा पाठ अनवरत भक्ति भाव से करते आ रहे है। जो यहां धार्मिक आस्था का विषय बन बैठा है लेकिन अचानक से प्रशासन की ओर से नियमानुसार कारवाई के आदेश के बाद शहर और आसपास का माहौल गरमा सा गया है। धर्मावलंबियों द्वारा धार्मिक आस्था से जुड़े समाज का अपमान बताकर पुरजोर विरोध शुरू है।

सामाजिक स़ंस्थाओं,राजनीतिक गलियारों से भी इस प्रश्न पर मतांतर नही है मंदिर का निर्माण में आने वाले बाधाओं को दुर करने की बात हो रही है। चहुंओर पुरजोर विरोध की आवाज आ रही है।
विहिप-बजरंग दल समेत ईलाके के तमाम शिवभक्त जन धार्मिक आस्था पर बने प्रश्न चिन्ह से हतप्रद है। विहिप-बजरंग दल प्रशासन की रवैये पर क्षोभ प्रकट कर रहा है। सोमवार को केसरपार्क में पुर्व नियोजित कार्यक्रम के तहद शांतिपूर्ण तरिके से विहिप-बजरंग दल समेत बड़ी संख्या में शिवभक्त,धर्मानुरागी, समाजसेवी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हर-हर महादेव का जयकारा लगाने पूरे जिले से पहुँचेंगे.।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : खनन विभाग का अवैध खनन पर देर रात...

Topics: बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking