Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Aug 28, 2020 | 2:03 PM
9389
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●दोस्त ने ली दोस्त की जान.।●
●गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूला●
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पालघर। लापता शिवम का विक्षिप्त शव मिलने के बाद बोईसर पुलिस ने जाल बिछाकर 12 घंटो के अंदर हत्या में शामिल दो आरोपी दोस्तों को धर दबोचा है। आरोपियों ने पुलिस को आखिरकार अपराध का राजफाश करते हुए दोस्तों ने मृतक शिवम की गला दबाकर हत्या की बात कबुल कर ली है।
ज्ञातव्य रहे कि जिले की बोईसर थाना अंतर्गत बोईसर शहर प.अवध नगर रोशन गैरेज गली के अंदर किराये के मकान में रह रहे सुरेश राय ने अपने 18 वर्षीय सुपुत्र शिवरतन राय(शिवम) की गुमसुदगी की रिपोर्ट बोईसर थाने में सोमवार की रोज दर्ज कराते बताया था कि उनका लड़का शनिवार रात दस बजे से दोस्तों से मिलने की बात करते हुए घर से गया लेकिन अब तक वापस नही आया है।
बोईसर पुलिस की तफ्तीश शुरू थीं कि बुधवार शाम भैय्या पाड़ा गंगोत्री होटल के सामने मैदान की झाड़ में मिली विक्षिप्त शव की शिनाख्त ने पुलिस को सकते में डाल दिया।
बोईसर पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना देने के बाद उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने फौरन मृतक के परिजनों से संपर्क के बाद मृतक के दोस्तों का पहचान खंगालने लगी।
बोईसर पुलिस ने शक के आधार पर जब कुछ दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा राजफाश हो गया। जिसमें दो दोस्तों अबुझर अलियास सिद्दीकी (19)व आरिफ मो.ताहिर खान (20)ने दोस्त की हत्या कि बात कबूलते हुए बताया कि घर से मोबाइल मैसेज पर गंगोत्री होटल के सामने झाड़ी के पास बातचीत के लिए बुलाकर मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या करते हुए शव को झांड़ी में डालकर फरार हो गये। मजे की बात यह है कि हत्यारों में एक मृतक के परिवार के साथ उसको ढूंढने का खुब नाटक भी किया था।〉
हत्याकांड का खुलासा बोईसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस निरीक्षण प्रदीप पाटील के दिशानिर्देश में पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत काटकर, आशिष पाटील,अरुण भिसे, पु.हवा. मर्दे,पु.ना.संजय धांगड़ा,सिपाही वैभव जमदार, अशफाक जमदार, देवा पाटील,संतोष वाघचौरे,देवा पाटील की टीम ने की है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़