गोरखपुर। यूपी के पूर्व मंत्री जितेन्द्र जायसवाल उर्फ पप्पू भईया का हाथी एक बार फिर बिदक गया। गनीमत रही कि हाथी पूर्व मंत्री के फार्म हाउस के बाहर नहीं आ सका। उसके चारों पैरों में लोहे की जंजीरें थीं जिनकी मदद से उसे काबू में कर लिया गया। पूर्व मंत्री के हाथी बिदकने से पहले भी दो बार हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में दो महावतों की जान जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम चार बजे पूर्व मंत्री के पादरी बाजार स्थित फार्म हाउस पर एक हाथी अचानक बिदक गया। बिदके हाथी को देखने के लिए पिपराइच रोड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गनीमत रही कि वह फार्म हाउस से बाहर नहीं आ सका। राहगीरों ने बताया कि दिन में 4 बजे के आसपास बिदका हाथी फार्म हाउस के मुख्य गेट तक आ गया। हाथी जोर-जोर से गेट को हिला रहा था। संयोग ठीक था कि हाथी के चारों पैरो में लोहे की जंजीरें थीं जिनकी मदद से उसे काबू में किया गया। इस बारे में पूर्व मंत्री का कहना है कि हाथी गर्म हो गया है। उसे काबू में कर लिया गया है। अब कोई दिक्कत नहीं है। उसने किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है।
2019 में भी बिदक गया था एक हाथी
फरवरी 2019 में भी पूर्व मंत्री जितेन्द्र जायसवाल उर्फ पप्पू भैया के पादरी बाजार स्थित फार्म हाउस पर पला एक हाथी बिदक गया था। तब उस हाथी ने पैरों तले कुचलकर महावत को मार डाला था। पूर्व मंत्री का एक हाथी 15 साल पहले भी पागल हुआ था और उसने भी महावत की जान ले ली थी। तब, मनोहर नाम के उस हाथी ने दो और लोगों को कुचला था। उस वक्त काफी मशक्कत के बाद पागल हाथी काबू में आया था।
हाथी पालने के शौकीन हैं; पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री जितेन्द्र जायसवाल उर्फ पप्पू भैया का फार्म हाउस गोरखपुर के पादरी बाजार में है। वह हाथी पालने के शौकीन हैं। फरवरी 2019 की एक दोपहर तीन बजे के करीब महावत रफीक हाथी को चारा देने के लिए गया था। उसी वक्त बिदके हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर पटक दिया और पैरों से कुचल डाला। रफीक को मेडिकल कालेज ले जाया गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 15 साल पहले भी पूर्व मंत्री के हाथी के पैरों तले कुचले गए महावत इश्तियाक और रफीक दोनों सगे भाई थे।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…