उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के पीसीएस(PCS) आधिकारियों का तबादला कर दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार के इस फैसले का काफी अहम माना जा रहा है. सरकार ने पीसीएस आधिकारी विश्व भूषण मिश्रा एडीएम( ADM) ट्रांसगोमती का ट्रांसफर करके नागरिक उड्डयन निदेशालय, लखनऊ का एडीएम प्रशासन नियुक्त किया है, वहीं कानपुर नगर मैजिस्ट्रेट के पद पर तैनात पीसीएस हिमांशु कुमार गुप्ता को विश्व भूषण मिश्रा के स्थान पर एडीएम ट्रांसगोमती बनाया गया है. सरकार ने ट्रांसफर में पीसीएस अधिकारी अमित कुमार को अपर नगर आयुक्त लखनऊ से रायबरेली जिले का अपर जिला दंडाधिकारी(ADM) नियुक्त किया गया है. वहीं पीसीएस पंकज कुमार वर्मा को एडीएम FR के पद से एडीएम FR महराजगंज बनाया गया है. इसके अलावा पीसीएस अफसर प्रदीप कुमार को उप जिलाधिकारी(SDM) चंदौली के पद से बलिया का सिटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. एटा के एसडीएम राजीव पांडेय को सिटी मैजिस्ट्रेट बरेली के पद पर तैनात किया गया है. पीसीएस शैलेन्द्र कुमार सिंह एडीएम सिटी गाजियाबाद से ओएसडी(OSD) यमुना एक्सप्रेस अथार्टी बनाया गया है.
पीसीएस अधिकारी विपिन कुमार को सिटी मैजिस्ट्रेट गाजियाबाद से एडीएम सिटी गाजियाबाद बनाया गया. पीएसएस अविनाश त्रिपाठी OSD ग्रेटर नोयडा का तबादला नगर मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद के रुप में हुआ है. पीसीएस अमित भट को सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ, राम भरत तिवारी एडीएम एफआर सीतापुर, पीसीएस विनीत सिंह ADM गोरखपुर सिटी, पीसीएस नागेंद्र सिंह ADM FR देवरिया, पीसीएस प्रदीप वर्मा को सिटी मैजिस्ट्रेट अलीगढ़ बनाया गया है. वहीं पीसीएस प्रदीप वर्मा SDM उन्नाव का तबादला कर दिया गया है.
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
गोरखपुर। रेलवे पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र की पत्नी एवं प्रख्यात शिक्षाविद्…
कुशीनगर । गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना में गत दिवस पशु तस्करों द्वारा एक…
कुशीनगर। आप तस्वीर देखकर चौंक जाइए मत…! यह कोई मेट्रो ट्रेन नहीं, बल्कि 16…