Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 3, 2020 | 4:30 PM
973
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | शनिवार को जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों के सुविधाओ के लिए लगे आरओ प्लांट का उद्घाटन किया तथा 5 दिवशीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का निरीक्षण कर कर्मचारियों को किसान हित मे काम करने का निर्देश दिया।
सहकारी गन्ना विकास समिति लि. रामकोला खेतान द्वारा गन्ना किसानों के पेयजल की सुविधा के लिए लगे आरओ प्लांट का उद्घाटन शनिवार को जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने किया और कहा कि किसान हित सरकार का पहली प्राथमिकता है इस लिए सभी कर्मचारी किसान हित में काम करे तथा समस्याओ का निस्तारण तत्काल करे। यह पांच दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन करने का मकसद यही है गन्ना किसानों को कोई दिक्कत न हो।इस कार्यक्रम में डिजियम त्रिवेणी दिनेश राय, केन मैनेजर अशोक पांडे,सचिव रविन्द्र बहादुर,राणा प्रताप गोविंद राव,बलराम तिवारी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला