Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 27, 2020 | 1:22 PM
1377
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | थाना क्षेत्र के भठही खुर्द मे लाईन का तार टूट कर भैंस के ऊपर गिरने से भैंस की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र में फोन से सूचना दी। तार टूटने से ग्रामीणों में आक्रोश है। तार टूट कर रास्ते में गिरने से बड़ा हादसा होने से बाल -बाल बच गया।
थाना क्षेत्र के भठही खुर्द मे जगदीश यादव की भैंस घर के बाहर बंधी हुई थी। भैंस के ऊपर एचटी लाईन जा रही थी। रविवार को लगभग आठ बजे अचानक बिजली की सप्लाई आ गई। एचटी लाईन में चिंगारी के साथ स्पार्किंग होने लगी। अचानक तार टूट कर भैंस के पास गिर गया। एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से भैंस की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने बिजली उपकेंद्र रामकोला फोन कर सूचना दी। बिजली सप्लाई बंद कर तार को हटाया गया। बिजली से हो रही क्षति से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जर्जर लाइन पर हाई टेंशन की सप्लाई चल रही है। इससे पहले भी कई पशुओं की मौत हो चुकी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की तथा मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव ने जूनियर इन्जीनियर संदीप मिश्रा को ज्ञापन सौप मुआवजा दिलाने की बात कही साथ मे बिनोद राव रामसकल यादव ,ह्रदया नन्द रामप्रीत यादव, चंद्रिका यादव उपस्थित रहे।
Topics: रामकोला