Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 27, 2020 | 5:55 PM
1313
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली बाजार/कुशीनगर | वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव सबसे अधिक शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है।मार्च महीने से ही सभी स्कूल कॉलेज बन्द है। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए प्राथमिक विद्यालय सुकरौली के शिक्षक/शिक्षिकाए घर-घर पहुँच कर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।बताते चले कि विद्यालय के शिक्षक जुलाई महीने से ही घर-घर पहुँच कर महीने भर का प्रिन्टेड होम वर्क दे रहे हैं।समय-समय पर उसका मूल्यांकन भी कर रहे है।इसके साथ -साथ ही साथ मोबाइल फ़ोन में बच्चों और अभिभावकों को दीक्षा ,रीड एलांग एप्प डाउनलोड कराया जा रहा है तथा हर बार नई कहानी सुनने के लिए टोलफ्री नम्बर 18005721710 डायल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।प्राथमिक विद्यालय सुकरौली की वेबसाइड www.modelschoolsukrauli.com के साथ -साथ विद्यालय के शिक्षक “Primary School Sukrauli” नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप में नियमित सभी कक्षा और विषयों की पाठ्य सामग्री और होम वर्क दिया जा रहा है।छात्र अपना गृह कार्य करके ग्रुप में डालते है शिक्षक उसका मूल्यांकन करके आवश्यक टिप्पड़ी करते हैं।विद्यालय द्वारा लॉक डाउन से अबतक कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है जैसे पेड़ लगाते हुए सेल्फी,राखि बनाओं ,योगा प्रतियोगिता आदि।इसके साथ ही साथ बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समय -समय पर आयोजित “उड़ान” प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्र मॉडल,पोस्टर,निबन्ध आदि में भी सहभाग किया जा रहा है।शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी कोरोना से बचाव और साफ सफाई सम्बन्धी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हाल ही में एशियन पुरस्कार और विशिष्ट बीटीसी द्वारा सम्मानित सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह, ने कहा कि श्रीमती शिल्पी मिश्रा के नेतृत्व में घर-घर पहुँच कर कोविड-19 महामारी के समय में शिक्षा में अलख जगाने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार और खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सुकरौली के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों से बेसिक शिक्षा के प्रति लोगों विश्वास बढ़ा है जिससे विद्यालय में नामांकन 300 तक पहुँच गया है।श्रीमती शिल्पी मिश्रा,सहायक अध्यापक प्रदीप सिंह, प्रियंका पाण्डेय, सुमनलता पाल,प्रियंका सिंह तथा समायोजित शिक्षामित्र प्रदीप कुमार गुप्ता,नर्वदा देवी और मीना देवी द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों को करना सराहनीय है ।
Topics: हाटा