Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 20, 2020 | 2:56 AM
863
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली/कुशीनगर । देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सुकरौली विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली आदि जगहों पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलामंत्री एवं हाटा के वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी आदिश्वर तिवारी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदेश्वर तिवारी ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना असंभव है इसलिए हमें अपने अगल-बगल अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करना चाहिए। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगा कार्यक्रम में विशेष रूप से रणजीत सिंह, ऋषि त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, रितेश प्रताप सिंह, राजा राम, सिद्धार्थ, गिरजेश गुप्ता, पृथ्वीपाल मिश्रा, प्रेमशंकर तिवारी,गोविन्द तिवारी, द्वारिका यादव,सुरेश सिंह, श्रीकांत यादव, सुभाष पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा