Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Oct 27, 2021 | 11:22 AM
1129
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली (कुशीनगर):- हाटा कोतवाली क्षेत्र के पडरी के मैनपुरवा टोले पर रामसिंह पुत्र अक्षय प्रसाद (उम्र लगभग 45 वर्ष) ने कुल्हाड़ी से पत्नी रीता देवी (उम्र 43 वर्ष)का गला काट कर हत्या कर दी।घटना बुधवार की सुबह भोर 3 बजे की बताई जा रही हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हाटा पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार करके शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
बताते चलें कि हाटा कोतवाली के ग्राम सभा पडरी के मैनपुरवा के रहने वाले रामसिंह ने सुबह भोर में अपनी पत्नी रीता देवी की कुल्हाड़ी से गला काटकर मार डाला।मृतक की दो लड़कियां (उम्र 12 तथा 14 वर्ष) तथा दो लड़के( 10 तथा 8वर्ष)है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस सुकरौली