Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2020 | 7:52 PM
878
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अबैध शराब के कारोबारियों के बिरुद्ध अभियान चलाया कर कार्यवाही की जा रही है,अबैध कारोबारियो की खैर नहीं/ज्ञानेंद्र कुमार राय
प्रभारी निरीक्षक
वेद प्रकाश मिश्रा/हाटा (कुशीनगर)
स्थानीय कोतवालीक्षेत्र के गाँव दुबौली मेँ अबैध रुप से बेच रहे देशी शराब बंटी बब्ली केसाथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मुकदमा दर्ज।
वृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्रकुमार राय को सूचना मिला कि कोतवाली क्षेत्र के दुबौली मे किराने की दुकान से देशी शराब बिक रहाहै।सूचना पर हल्का हेडका०राम इकबाल राव व का०चंद्र प्रताप राव कोभेजा।जहाँ किराने की दुकान से अबैध देशी शराबी बेचते समय बाँके पुत्र रुदल निवासी दुबौली, को 30शीशी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।वही कोतवाली क्षेत्र केसुकरौली बाजार के गनेशपुर चौराहा से बीस लीटर अबैध कच्ची शराब के साथ गनेशपुर निवासी रमेश पुत्र गिरधर को चौकी इंचार्ज सुकरौलीबाजार सुरेंद्र बहादुर सिंह ने गिरफ्तार किया। उपरोक्त अभियुक्तों के बिरुद्ध
पुलिसने आबकारी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर
आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा