Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 30, 2020 | 4:06 PM
558
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हाटा तहसील की एक आवश्यक बैठक श्री नाथ संस्कृत महाविद्यालय हाटा के सभागार में तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार पत्रकार के अध्यक्षता मे हुई । जिसमें जिले के उपाध्यक्ष मोहन पांडेय द्वारा संगठन की मजबूती पर बल दिया गया ।वहीं तहसील अध्यक्ष हाटा अशोक कुमार के द्वारा ग्रापए गोरखपुर के मंडल उपाध्यक्ष श्री लाल साहब राव को मंडलीय उपाध्यक्ष बनने पर हाटा तहसील के पत्रकारों के तरफ से सम्मानित किया गया। तथा पत्रकार सुनील तिवारी की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में नए वर्ष 2021 की सदस्यता लेने के लिएसदस्यताफार्म भरने के लिए पत्रकारोंतहसील अध्यक्ष अपील किया जिस में उपस्थित पत्रकारों ने अपनी औपचारिकताएं पूरी की। इस मौके पर हाटा तहसील के पूर्व अध्यक्ष राम रेखा सिंह। सुकरौली ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव, मोतीचक ब्लाक अध्यक्ष गौतम मुनि तिवारी, रमेश जायसवाल ,रणजीत सिंह, अशोक कुमार मिश्र, सच्चिदानंद पांडेय, भरत वर्मा, बृज भूषण मिश्र, अविनाश सिंह, तरवेज अहमद ,धीरज सिंह, गणेश कुमार गुप्त, बृजेश शुक्ला, सत्यानंद मिश्र, सुरेश चंद गांधी, जयप्रकाश मद्धेशिया, उपेंद्र तिवारी ,छोटेलाल शास्त्री, कालिका दुबे समेत हाटा तहसील के तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए ग्रापए के तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि पत्रकारो के संगठन एंव एकता पर बल देते हुए कहा कि संघटन की मजबूती पर कभी भी आंच नहीं आने दिया जाएगा। और पत्रकारों का सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि है।
Topics: हाटा