Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 8, 2020 | 12:34 PM
858
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय उपनगर के करमहा रोड पर स्थित प्रकाश एंजेसी मे बिती रात अज्ञात चोरो ने शटर उठाकर किया डेढ लाख की चोरी।
उपनगर के करमहा रोड पर स्थित श्री प्रकाश वर्नवाल की बिस्कुट नमकीन आदि की एंजेसी है।रोज की तरह शायकालिन दुकान बंदकर नगर मे अपने आवास पर आ गये।भोर में बगलगीर ने सूचना दिया की आपके दुकान की शटर उठा हुआ है।सूचना के बाद दुकान मालिक मौके पर पहुचे इसके पूर्व ही गश्ती पुलिस भी मौके पर पहुच जाँच मे जुट गयी थी।घटना की जानकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय नगर चौकी इंचार्ज बिजयशंकर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुच गये।बिना देर किए ही पुलिस चोरो के तलाश मे जुट गयी इसी दौरान कुछ दुरी पर इसी रोड पर दो संदिग्ध लाबालिक लडके दीखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे।पुलिस ने दोनो को दौडा कर पकड लिया।जिनके कब्जे से 28900 रुपये बरामद किया।पकडे गये दोनो उपनगर के मेहतर टोली के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस ने जब इनसे पुछताछ किया तो चोरी की बात को स्वीकार करते हुए दो अंय अभियुक्तो के बारे मे बताया जो इस वारदात मे शामिल थे।पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुए अंय अभियुक्तो के तलाश मे जुट गयी है।एंजेसी मालिक ने डेढ लाख नगदी चोरी का तहरीर दिया है।
इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि दुकानदार श्रीप्रकाश वर्नवाल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा