Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 2, 2020 | 12:46 PM
921
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यून अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों के बिरुद्व के क्रम में बुद्ववार भोर में पुलिस ने पाँच राशि गोवंश के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया।
बुद्ववार भोर मे चार बजे के लगभग एक पिकप मे तीन राशि गाय व दो राशि बछिया को क्रुरता पूर्वक लाद कर कसया के तरफ जा रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुचे जहां थोडी देरबाद पिकप आता दिखा जिसे उपनगर के बाघनाथ चौराहे पर पुलिस ने हिरासत मे ले लिया जमा तलाशी के दौरान पाँच राशि गोवंश क्रुरता पूर्वक बधे मिले।पिकप मे दो पशु माफिया भी बैठे हुए थे पुछताछ के दौरान अपना नाम नितेश यादव निवासी बटलोहिया थाना तुर्कपटटी जनपद कुशीनगर व नंदकिशोर निवासी शाहपुर उचकीपटटी थाना विशुनपुरा कुशीनगर बताया।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने इनके बिरुद्व मु अ सं 359/20धारा3/5ए/8गौबध निवारण अधिनियम व11पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही मे जुट गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम मे नगर विजयशंकर सिंह, का०आकाश मौर्या, अमितयादव, शेखर चौधरी, चंदन भारती आदि मौजूद रहे
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा