Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 7, 2020 | 2:49 PM
887
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के के पिपरैचा चौराहा पर स्थित मंदिर मे स्थापित रामजानकी की मुर्तिया की चोरी हो है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्वानदस्ता व स्वाँटटीम पहुच मामले के छानबीन मे जुट गयी।
सोमवार की भोर में पिपरैचा चौराहे पर स्थित मंदिर से अज्ञात चोरो ने मुर्ती को चुरा लिया।भोर मे पूजारी ने देखा पूजा स्थल से मुर्तिया गायब है ।शोरशराबा करने पर लोगो की भीड जुट गयी।घटना की सूचना थाने पर दी गयी।जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी ली और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि टीम गठन कर दिया गया और लगातार दबिश दी जा रही है।कुछ सदिग्ध लोगो को उठाया गया है।शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा