Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 2, 2020 | 12:59 PM
1045
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर-बुद्ववार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के विद्युत वितरण खण्ड.हाटा में जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं ने सामूहिक रूप से जूनियर इंजीनियर संगठन की लंबित मांगो एवं समस्याओं को लेकर शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया एवं अधिशासी अभियंता के माध्यम से अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
1 जूनियर संगठन ने मांग पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार एवं शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का फैसला वापस लेने के लिए मांग किया किया और साथ में साथ ही साथ पूजा प्रबंधन से बेहतर उपभोक्ताओं की सेवा सुनिश्चित करने के लिए *निजी करण के बजाय सुदृढ़ीकरण* करने पर जोर दिया।
२- जूनियर इंजीनियर संगठन ने मांग किया कि ₹4800 ग्रेड पे जोकि पावर कारपोरेशन में नान फंक्शनल है उसको कारपोरेशन के पे- स्ट्रक्चर से विलुप्त किया जाए।
३- जूनियर इंजीनियर से प्रोन्नत सहायक अभियंताओं का तृतीय समयबद्ध वेतनमान ग्रेड पे ₹8700/- पर दो वेतन वृद्धि सीधी भर्ती से आए हुए सहायक अभियंताओं की भांति प्रदान किया जाए।
4- अवर अभियंता से प्रोन्नत अभियंताओं का तृतीय ए०सी०पी० का आदेश जारी होने के बावजूद लगभग 7 माह बाद भी वेतन प्राधिकार पत्र आज तक निर्गत नहीं किया गया जिसको तत्काल निर्गत कराया जाए।
5- जूनियर इंजीनियर संगठन ने मांग किया कि अवर अभियंताओं को मिलने वाला वेतन,ग्रेड पे ₹4600 छठे वेतन आयोग लागू होने की प्रारंभिक तिथि 1 जनवरी 2006 से लागू किया जाए।
6- कर्मचारियों के वेतन से कटौती की गई सी०पी०एफ०मद की धनराशि का सी०पी०एफ० स्लिप तत्काल जारी कराया जाए।
7- उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अवर अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं के जारी किए गए अव्यावहारिक नए ए०सी०आर० प्रारूप में संशोधन किया जाए।
8- कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन योजना बहाल किया जाए।
जूनियर इंजीनियर संगठन की लंबित मांगो एवं समस्याओं को लेकर शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जिसमें जूनियर इंजीनियर संघ के जनपद अध्यक्ष
श्री ओम प्रकाश पासवान,खण्डीय सचिव श्री प्रदीप कुमार शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री भोला नाथ जी, व् अन्य सभी पदाधिकारी, गण
श्री गोविन्द प्रकाश रवि, श्री सत्येंद्र शहगल,श्री राजाराम जी, श्री अरविन्द त्रिगुणायत, श्री संदीप मिश्रा, श्री अनिकेत पाल, श्री रामानन्द, लालचन्द, अतुल चौहान, बलवंत राज ,दीपक कन्नौजिया इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Topics: हाटा