Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 15, 2020 | 1:01 PM
757
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | मंगलवार को स्थानीय विकास खण्ड के गाँव रामपुर पौटवा में क्षेत्रीय विधायक पवन केडिया ने सामुदायिक शौचालय के छत का पूजन कर कार्य शुभारंभ कराया एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार जब से केन्द्र व प्रदेश में बनी है स्वच्छता मे काफी सुधार आया है। सरकार ने घर-घर शौचालय देने का कार्य किया है एवं इस समय सरकार की योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्रामसभा मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो रहा है। मोदी जी का सपना है कि भारत स्वच्छ रहे क्योंकि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है और स्वस्थ समाज ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण करता है। साथ ही विधायक ने ग्रामवासियो की समस्याओं से भी अवगत होते हुए जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर एडीओ पंचायत विनोद द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, मुन्ना सिंह, फुल्लन राव, धर्मेन्द्र शुक्ला, सुमिरन बर्नवाल, प्रधान राजेन्द्र जायसवाल, हरिन्द्र राव, वशिष्ठ बर्नवाल, अरुण पांडेय, लाखन जायसवाल,रजनीश बर्नवाल, सुशील त्रिपाठी, शिवनाथ वर्मा, संजय मद्धेशिया आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा