Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 26, 2020 | 8:52 AM
912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर |राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने युवा जिला अध्यक्ष कुशीनगर को गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किये है ।इसके
साथ ही पूरी टीम को उनके मेहनत और संगठन के लगन के लिए सराहना की और बधाई भी दी है।
अपने गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष चयन पर बिपिन सूर्यवँशी ने शिर्ष नेतृत्व को आभार प्रकट किया और कहा कि
अपने संगठन व पूरी सहयोगी टीम का भी आभार व्यक्त किया है
और कहा कि मैं निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र हित और क्षत्रिय समाज के लिए कार्य करता रहूंगा
साथ ही अपने सगठन के तेज तर्रार जिला उपाध्यक्ष विनीत सिंह को विशेष आभार प्रकट किया है ।
इनके मण्डल अध्यक्ष पर चयन पर
विनित सिंह राजकुमार राव विमल भदौरिया।शिवप्रताप सिह वशाल राव पुष्पेंद्र सिंह। जैकी सिंह अभय पिंटू सिह, कुन्दन सिंह राहुल परमबीर, अभिषेक, अखिलेश, जितेन्द्र, धीरेन्द्र, यशवन्त, भरत सिंह, धीरू चन्द, पुष्पेंद्र राणा अमित। अंशु रितेश राव, पूर्व प्रधान राजगोविन्द राव मंजीत राव मनोज गौरव रणधीर राव आदि लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Topics: हाटा