Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 30, 2020 | 7:32 AM
841
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा
हाटा/कुशीनगर | उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया।उस बेटी की आत्मा की शांति व उसे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष उर्मिला द्विवेदीके नेतृत्व में मंगलवार देरशाम महिलाओं ने महुई सहित अंय गाँवो में कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया व असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाने हेतु कैडिल मार्च निकालते हुए सपा नेत्री उर्मिला द्विवेदी ने कहा कि बेटियों से निरंतर जारी हैवानियत की जिम्मेदार है, यूपी सरकार। प्रदेश मे जंगलराज कायम है ,आज सडको पर महिलाओं व बच्चियो का निकलना मुश्किल हो गया है अराजक तत्वो का जमावाडा लगा हुआ है।जिस प्रदेश में महिलाए सुरक्षित नही है ।उस प्रदेश की मुखिया रामराज्य की बात करते हैं।आमजन आज चारो तरफ कराह रहा है।आगामी चुनाव मे इस सरकार का जाना तय है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रेमशंकर द्विवेदी,आदित्य,अनमोल,
अंगीरा,जगमतिया,सोनमती,फूलपत्ती करुणेश द्विवेदी,विजयलक्ष्मी, आँचल,आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा