Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 10, 2020 | 11:36 AM
924
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे नगरपालिका क्षेत्र के जेवनरहा मे सोमवार को प्रेमी युगल के साथ किए गये दुरव्यवहार के मामले में बीडीओ वायरल होने के बाद मौके पर पहुचे प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स और मौके पर सभासद प्रतिनिधि हमीद अंसारी, कमालूददीन, मजीद, अनवर, शौकत, जूमराती, दाउद अंसारी, हलील, रफिक, खुर्शीद, औरंगजेब, मनौवर को मौके से गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त लोगों के बिरुद्व त्वरित कार्यवाहीकरते हुए पुलिस ने मु ०अ ०स० 377/20धारा143/149,/509/,504/,352,/355/342/188भादवि व51बी, आपदा प्रंबधन अधि० के साथ ही साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त मुकदमा मे धारा67(ए)आई टी एक्ट दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया गया जहा से इन अभियुक्तो को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी टीम में उ०नि०धर्मदेव चौधरी, उ०नि०गुरुपाल सिंह, उ०नि०बिजयशंकर सिंह, हे०का० अखिलेश तिवारी,सुरेशराम, विजय कुमार, चंद्र शेखर, इतेश कुमार, म०का० रेखा राय मौजूद रहे।