Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 30, 2020 | 6:14 AM
1243
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज़ अड्डा
हाटा कुशीनगर | कोतवाली क्षेत्र के भिस्वाबाजार मे ससुराल करने आए युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों मे हुई मौत, सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
कोतवाली क्षेत्र के कोहरौली गाँव निवासी हरिकेश पुत्र संतलाल उम्र23वर्ष शनिवार शाम अपने बहनोई सुबाष के साथ अपने ससुराल भिस्वाबाजार निवासी हरिकेश पुत्र भीम के घर आया और रोत को खाना खाकर सो गया।सुबह लोगों ने देखा तो जगले से फासी के फंदे से लटकता मिला। परिजनो ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय को दी ।प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर हल्का दरोगा धर्मदेव चौधरी मय फोर्स मौके पर पहुचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही मे भेज आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी।इस सम्बंध मे प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आत्महत्या है या हत्या यह पी एम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।पुलिस मामले का जाँच कर रही है दोषी कोई हो बक्सा नहीं जाएगा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा