Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 14, 2020 | 1:45 PM
819
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कोरोना वायरस के कारण देश में ऑनलाइन क्लासेज का चलन काफी बढ़ गया है. ऐसे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Human Resource Development Ministry) ने डिजिटल एजुकेशन (Digital Education) के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत ऑनलाइन क्लासेज के समय को सीमित कर दिया गया है.
एचआरडी मिनिस्ट्री के मुताबिक, प्री-प्राइमरी स्टूडेंस के लिए ऑनलाइन क्लास का समय 30 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए. गाइडलाइन में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एनसीईआरटी के एकेडमिक कैलेंडर को भी अपनाने का सुझाव दिया गया है.
कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए टाइमिंग
प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 30 मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एचआरडी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में कहा गया. एचआरडी मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कक्षा पहली से आठवीं तक के लिए प्रत्येक 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्र, कक्षा नौ से 12वीं के लिए चार सत्र होंगे.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़