Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 7, 2021 | 8:46 PM
619
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर.। कोविड के तीसरे फेज में ओमीक्रोन नामक विषाणु के आगमन को लेकर जिले में ऐहतियात बरतनी बेहद जरूरी है।
ऐसे में जिले के युवकों/युवतियों से आग्रह है कि यद्यपि आप 18वें वर्ष में पदार्पण का जश्न जन्मवर्षगांठ मनाने जा रहे है तो फौरन नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहले टीकाकरण और फिर जश्न मनाये.।
परिजनों को भी बच्चों को टीकाकरण पहले डोज और दुसरे डोज के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है। जिससे कोरोना से जारी जंग परिजनों संग हंसी खुशी जीती जा सके।
डाँ. माणिक गुरसल
भा.प्र.से.
जिलाधिकारी पालघर
(जनहित में वेव.पोर्टल “न्यूज अड्डा” पालघर द्वारा प्रसारित)
Topics: पालघर न्यूज़