News Addaa WhatsApp Group link Banner

कप्तानगंज: अवैध इ टिकट कारोबारी के अड्डे पर आरपीएफ टीम ने मारा छापा एक गिरफ्तार, टिकट और नगद रुपये बरामद

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jan 6, 2021 | 5:48 PM
1191 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कप्तानगंज: अवैध इ टिकट कारोबारी के अड्डे पर आरपीएफ टीम ने मारा छापा एक गिरफ्तार, टिकट और नगद रुपये बरामद
News Addaa WhatsApp Group Link

न्यूज अड्डा के साथ कप्तानगंज से फणीन्द्र कुमार पाण्डेय

कप्तानगंज/कुशीनगर। अवैध टिकट के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कप्तानगंज स्टेशन के रेलवे प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह उप निरीक्षक सतेंदर कुमार सहायक उप निरीक्षक बृजसुंदर कुमार  कान्स० रामनरेश यादव उप निरीक्षक संजय कुमार राय मुखबिर खास की सूचना पर रामकोला कस्बा स्थित लक्ष्मी टूर एंड ट्रेवल्स पर छापा मारा व दुकान के संचालक अजय प्रताप सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह ,  निवासी वार्ड नम्बर 4 उरदहा थान रामकोला को 19 अदद ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें 14  टिकट पर यात्रा करना अभी शेष है जिसकी कीमत रू० 26275 तथा 05 टिकट पर यात्रा किया जा चुका है कीमत  रु 5641उपरोक्त के लगाओ में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कप्तानगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2021 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम एस/.भी.अजय प्रताप सिंह पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह  द्वारा किया जाएगा बरामद टिकट कुल कीमत रु 31917:00  पाया गया। अभियुक्त द्वारा टिकट के कारोबार हेतु 7 अदद फेक पर्सनल यूजर आइ डी बना कर किया जा रहा था। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

आज की हॉट खबर- भुजौली: बोलेरो और बाइक में जोरदार टक्कर, सवार सवार युवक...

Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020