Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 23, 2021 | 11:36 AM
795
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
फणीन्द्र पाण्डेय/न्यूज अड्डा
कप्तानगंज/कुशीनगर । कस्बे के थाने के करीब बंदेलीगंज चौराहे पर लगभग 7.30 बजे नेबुआ नौरंगिया के तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली व रामकोला के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही पिक अपास में दोनों की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। घटना काफी को।रे के कारण हुयी है। पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुँच कर कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: कप्तानगंज नेबुआ नोरंगिया रामकोला