Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 5, 2021 | 3:36 PM
992
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। रेल खण्ड के खाली पड़ी जमीन पर विभाग की मिली भगत से अवैध कब्ज़ा जोरों हो रहा। तो वहीं ट्रेन में खड्डा रेलवे स्टेशन से अवैध तरीके से लोडिंग की जा रही है।
लेकिन विभाग के लोग मौन।
जानकारी के अनुसार कप्तानगंज स्टेशन रोड़ पर एक चीनी मील व डिस्टेलरी मील स्थिति है चालू सीजन में यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है आये दिन यात्री यहां चोटिल भी हो रहते है। लेकिन रेलवे के आइ.ओ.डब्ल्यू और आर पी एफ की मिली भगत से रेल खण्ड में खाली पड़ी जमीन को कप्तानगंज,घुघुली,सिसवा,खड्डा, पनियहवा,जैसे जगहों पर अवैध तरीके से दुकानदार व ठेले वाले कब्जा जबरिया किया हुए है लेकिन विभाग मौन है। जिससे यह सबीत हो रहा है कि विभाग कि भूमिका संदिग्ध है। जिससे खाली जमीन पर पक्का स्थाई निर्माण किया जा रहा है।रेलवे विभाग के अधिकारी आई0 ओ.डब्लू( निरीक्षक वर्क) एम सी अग्रवाल कार्यालय कप्तानगंज कुशीनगर में बना है,लेकिन इस कार्यालय के साहब व बाबू इस तरह से आँख बंद कर लिए है। वहीं सुरक्षा बल कप्तानगंज के प्रभारी मुकेश सिंह से दूरभाष पर करने पर पता चला कि जब तक कोई अधिकारी आई.ओ.डब्लू लिखित शिकायत नहीं देगें तब तक आर पी एफ के द्धारा अबैध कब्जा नही हटा सकते है। कप्तानगंज स्थित आई ओ डब्लू मनोज चंद्र अग्रवाल से दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जो भी अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों का चिन्हित करके कार्यवाही की जायेगा।
Topics: कप्तानगंज सरकारी योजना