Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 9, 2021 | 9:54 PM
950
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा पचार मेंं एक पारिवारिक झगडे को निपटारा करने गये पुलिसकर्मीयो से पिडित का पति उलझ गया जिससे धीरे धीरे बात बिगड गयी और मामला मारपीट मेंं तब्दील हो गया।
सुचना पर मय फोर्स पहुचे प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने माहौल विगाडने वाले लोगो को गिरफ्तार कर थाने लाया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही मे जुट गये।
थाना क्षेत्र के पचार निवासी अबरार पुत्र मुहम्मद जान दिन शुक्रवार को उसके व पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया था।
जिसमें अबरार की पत्नी ने 112 नंबर पुलिस को फोन करके सूचना दी थी कि हमारे पति अबरार हम को मार पीट रहे हैं सूचना पर 112
नंबर की पुलिस गांव में 11:30 बजे पहुंची 112 नंबर पुलिस से अबरार ने नोक झोंक कर लिया।
जिसकी सूचना 112 नंबर ने एसएचओ कप्तानगंज कपिल देव चौधरी को दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने नायब दरोगा व पुलिस को पचार गांव में भेजा अबरार ने पुलिस के ऊपर ईटा चला दिया जिसमें एक पुलिस चोटिल हो गये। इसकी सूचना मिलने पर एस एच ओ कपिल देव चौधरी भारी पुलिस बल के साथ पचार गांव में पहुंचे आरोपी की तलास गांव के एक एक घर में महिला पुलिस के साथ किया गया।
एक घर के छत के ऊपर पानी की टंकी के पीछे छुप कर बैठा अबरार हुसैन को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस पकड़ कर थाने लाई उसके कुछ सहयोगी को भी पुलिस पकड़ कर थाने लाई ।
जिसमें अबरार व उनके सहयोगियों के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई मे जुट गयी।
इस संबंध में एसएचओ कप्तानगंज कपिल देव चौधरी ने बताया पुलिस गांव में गई थी अबरार ने पुलिस से नोक झोक किया था। मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस