Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 31, 2021 | 4:59 PM
839
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर । नगर पंचायत कप्तानगंज में कप्तानगंज रामकोला रोड पर स्थित डी सी एफ चौक पर एक प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया जिसमें पूजा की सामग्री उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है की नगर पंचायत कप्तानगंज के डी, सी,एफ,चौक पर पूजा घर का स्थानीय प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों से थाना ध्यक्ष कपिलदेव चौधरी ने कहा कि उक्त प्रतिष्ठान के खुलजाने से लोगो को सहूलियत मिलेगी और सारा सामान आसानी के साथ एक ही जगह उपलब्ध हो जायेगा।
इस मौके पर केशव मिश्रा नागेंद्र मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा, हरिओम मिश्रा,मदन मिश्रा,मनोज सिंह,सुभाष चंद्र पाण्डेय,प्रदीप मिश्र,रमेश जयसवाल,इद्रजीत सिंह(जिला पंचायत सदस्य) फरेन्द्र पाण्डेय अष्टभुजा मिश्रा,मंगल मिश्रा,रवि मिश्र,मनीष मिश्रा,सौरभ मिश्रा अवनीश मिश्रा और सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज