Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 4, 2021 | 5:05 PM
640
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थाना अन्तर्गत ग्राम सभा जमुनी बरवा में दिनाक 2-3 अप्रैल की रात्रि में चंद्रशेखर सिंह के घर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। घर से जेवर आदि चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनी बरवा निवासी चन्द्र शेखर सिंह पुत्र देवशरन सिंह अपने आंख का इलाज कराने सपरिवार बैंगलोर 20 मार्च को चले गये। दिनांक 03 अप्रैल को घर लौटे तो घर का ताला टुटा पड़ा था और घर के अन्दर समान बिखरे पड़े थे। आलमारी खुली थी और उसमें से घर के जेवरात व मोबाइल वगैरह गायब थे। इस संदर्भ में उन्होंने 3 अप्रैल को थाना कप्तानगंज को तहरीर दे कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है।
इस बावत एच एस ओ कपिल देव चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है ।मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस