Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 1, 2021 | 6:24 PM
682
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर पंचायत कप्तानगंज में जिलाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार को पब्लिक सिस्टम के माध्यम से कोविड 19 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कप्तानगंज में पिछले वर्ष भी पुलिस चौकी में पीएह सिस्टम से कोरोना को लेकर लगातार कई महीनों दिनों तक कोरोना से बचाव व सर्तक रहने की जानकारी बुद्धिजीवी पत्रकार कवियों व बच्चों व नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को सजग व सावधानी बरतने की अपील किया जाता रहा। ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी इस महामारी में भी यह दायित्व नगर पंचायत को प्रशासन ने सौंपा है। नगर अध्यक्ष के नेतृव में जन जागरण शनिवार को नगर पंचायत के सभागार में एक घंटे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव के लिए कैसा लड़ाई लड़ी जाय उसकी जानकी दी गयी। दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, सेंटेलाइजर व साबुन से हाथ धोने, जरूरत पडने पर ही घर से बाहर निकलें व भीड़ भाड़ से बचें अगर आप को लगें की मैं संक्रम हूँ तो उसकी जानकी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जानकारी दें। तीन दिन का विकैट लाकडाउन का पालन करने का संदेश वक्ताओं ने दिया। इस मौके पर नगर पंचायत प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरी नेबुलाल मधेशिया, बेचू बी ए, मणिचन्द वर्मा, दिनेश केजरीवाल, रामनरेश अनिल वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।
Topics: कप्तानगंज