News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया पुलिस ने लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को बारह घण्टे के अन्दर दबोचा!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 4, 2021 | 6:51 PM
1311 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया पुलिस ने लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को बारह घण्टे के अन्दर दबोचा!
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज सोमवार को थाना कसया पुलिस टीम की हाथ एक कामयाबी आयी, लूट के मामले के सम्बंधित अभियुक्त को मात्र बारह घण्टे के अंदर दबोचने में सफल हो गयी।

आज की हॉट खबर- खड्डा: आईपीएल चीनी मिल ने 121 दिनों में 24.83 लाख...

थानाध्यक्ष कसया संजय कुमार ने जरिये मुखबिर की सूचना पर अपने टीम के साथ शिव मन्दिर के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/2020 धारा-392/411 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र तिवारी पुत्र जोखन तिवारी सा0 सरजू पार शिवघाट सियर थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार करने में सफल हो गए। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

अभियुक्त सुरेन्द्र तिवारी पुत्र जोखन तिवारी सा0 सरजू पार शिवघाट सियर थाना खजनी जनपद गोरखपुर द्वारा दिनांक 03.01.2021 को समय करीब 8.05 बजे वादी शिवेन्द्र सिह पुत्र श्री श्रीकान्त सिह म0न0 161 सपहा रोड भरौली थाना कसया कुशीनगर के गले की सोने की चैन छीनकर लेकर भाग गया था।

विवरण बरामदगी

1. अभियुक्त के पास से लूट की 1 अदद सोने की चैन बरामद ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. चौकी प्रभारी कुशीनगर जगमेन्दर
  2. का0 आयुष यादव
  3. का0 अरविन्द कुमार यादव थाना कसया कुशीनगर।

Topics: कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020