अभिनेता सोनू सूद तरह-तरह से लोगों की मदद करते रहते हैं। किसी का ऑपरेशन कराया, किसी को ट्रैक्टर ट्रैक्टर भेजा तो कोरोना काल में फंसे प्रवासी मजदूरों को बड़ी संख्या में घर भिजवाया। सोनू सूद की इस दरियादिली से परिचित लोग अक्सर उन्हें ट्वीट करके अपने समस्या बताते और मदद मांगते रहते हैं। लेकिन मंगलवार को कुशीनगर से सोशल मीडिया में वायरल हुए एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है। यह ट्वीट इंसानों को बंदरों से हो रही समस्या के बारे में है जिसका सोनू सूद ने बड़े ही दोस्ताना लहजे में जवाब दिया है।
दरअसल, कुशीनगर के एक गांव के एक युवक ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर बंदर पकड़वाने की मांग की थी। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने भी उसी अंदाज में ट्वीट के जरिए ही जवाब दिया, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के सोहसा मठिया निवासी बासु गुप्ता ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीटर लिखा था‘हमारे गांव में एक लंगूर बंदर के आतंक के कारण दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। अत: आपसे निवेदन है कि बंदर को हमारे गांव से कहीं दूर जंगल में भेजवा दें।
इस ट्वीट का अभिनेता सोनू सूद ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। सोनू ने लिखा कि ‘बस अब बंदर पकड़ना ही बाकी रह गया था दोस्त, पता भेज, यह भी करके देख लेते हैं’। हंसी के इमोजी के साथ सोनू ने युवक के ट्वीट का जवाब दिया है। सोनू सूद का यह ट्वीट मंगलवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…