Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Oct 10, 2020 | 8:38 PM
1119
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●कुशीनगर के अभिनव का पिता की यही है सच्ची श्रद्वा़ँजली.।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की धरा से समूचे विश्व को अमन शांति का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध और श्रीमहावीर की महा परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर जनपद के पिता श्री की मौत से गमजदा एक मात्र सुपुत्र अभिनव ने सच्ची श्रद्वा़ँजली देते पिताजी के सपनों को सकार करते हुए हाल फिलहाल संपन्न आँल इंडिया जेईई मेंस 2020 की परिक्षा में 187 वाँ रैंक अख्तियार कर जिले के साथ परिजनों का नाम रोशन किया है।
बतांदे कि 17 वर्षीय कुशीनगर जिले के पडरौना बेलवा चुंगी निवासी स्व.अनुप बर्नवाल पेशे से इंजीनियर जेपी ग्रुप्स आँफ कंपनी के एक मात्र सुपुत्र अभिनव बर्नवाल बचपन से ही कुशाग्र,परिक्षाओं में अव्वल मेघावी बड़े सरल सालिन,शांतिप्रिय बताये जाते है।
●कुछ बड़ा कर गुजरने की हौसला है अभिनव में.।●
दुर्भाग्यवश कोरोनाकाल में जेईई मेंस की परिक्षा की तैयारी एवं पिता की अस्पताल में ईलाज के विषम परिस्थितियों में धर्मयुद्ध को पिता के आशिष के बल पर परिश्रम से अच्छा रैंक तो हासिल कर लिया है। लेकिन पिछले 2 अक्टूबर को पिता का साया हमेशा के लिए छूट चुका है। ऐसे में गमजदा परिवार के दादा मोतीलाल बर्नवाल पोते की कामयाबी पर जरूर फुले नही समा रहे है लेकिन बेटे की गम से भी कम दुःखी नजर नही आते। पेशोपेश में पोते को शिखर पर ले जाने की मंशा को जनपद वाशियों की ओर से खुब प्रोत्साहन एवं बधाइयां आ रही है।
आयआयटी के बड़े कालेजों में प्रवेश लेकर बड़े ओहदे पर जिला व परिवार का नाम रोशन करने को ठाने अभिनव बर्नवाल आगे कुछ और कीर्तिमान स्थापित करें इससे इंकार नही किया जा सकता है।जिसका अभिलाषा पुरे जिले के लोगों की है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़