Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 21, 2021 | 5:09 PM
946
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बन्धु छपरा स्थित एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।गृहस्वामी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाई की मांग की है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खजुरिया निवासी उदय चौवे ने कोतवाली पुलिस को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनका एक मकान कोतवाली क्षेत्र के बन्धु छपरा गांव स्थित शिव मंदिर के समीप स्थित है शनिवार की रात घर पर कोई नही था जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ लगभग 5लाख का कीमती आभूषण,एल ई डी टीवी,तथा पैतीस हजार रुपये नगद व अन्य समान चुरा ले गए।
बिदित हो कि उसी रात उदय के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर भी चोरों द्वारा एक और मकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया घर स्वामी की सूचना पर पहची कोतवाली पुलिस खोजी कुत्ते की मदद से उक्त चोरी की घटना के खुलासे में जुटी हुई है।इस सम्बंध में कोतवाल अनुज सिंह ने बताया कि पुलिस इस घटना की हर एक बिंदु पर अपनी पैनी नजर रखते हुये जांच पड़ताल में जुटी है। खुलाशे जल्द ही कर लिये जायेगे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया पड़रौना