Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 9, 2021 | 4:02 PM
291
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना स्थापना काल से ही छात्र हित एवं राष्ट्रहित में में कार्य करती आ रही है इसी क्रम में आज पडरौना नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रिजल्ट तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाए एवं छात्र संघ चुनाव कराया जाए आदि विषयों के संदर्भ में कुलपति महोदय को छात्रों के द्वारा लिखकर 300 से अधिक पोस्ट कार्ड भेजा गया एवं प्रान्त कार्यकरणी सदस्य अभिषेक के नेतृत्व में कुलपति के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन भी दिया गया जिसमे प्राचार्या ने कहा कि आपकी अभी मांग उचित है ओर विश्विद्यालय इसपर तुरंत कार्य करे इसके लिए में स्वयं भी बात करूंगी नवीन प्राचार्या जी से इन शब्दों को सुनकर काफी विश्वास गया और छात्रों ने कहा हमे विश्वास है प्रशासन समय रहते कार्यवाही करेगी
संग़ठन मंत्री वीर प्रताप ने बताया कि यदि समय पर कार्यवाही नही हुई तो कुलपति की अर्थी यात्रा निकालेगी विद्यार्थी परिषद
मोके पर राजदीप, ज्ञान प्रकाश,जावेद अख्तर,देवेंद्र,अभिषेक,संतोष,प्रदीप,पंकज,अजय,वसीम,अभिलाष,गोल्डन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Topics: कसया