Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 8, 2021 | 7:33 PM
267
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र कसया व बिकास खण्ड हाटा के प्राथमिक विद्यालय रामपुरपट्टी विद्यालय पर सोमवार को एसारजी नागेश्वर दूबे ने बच्चों के पढ़ाई की अस्तर को जाना और परखा इस दौरान एक घंटे तक क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाया और बच्चों से सवाल पूछा जिससे बच्चों के जबाव से संतुष्ट दिखे इस दौरान बच्चों के साथ साथ सभी अध्यापकों को शाबासी भी दिया एसारजी श्रीं दूबे ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय रामपुर पट्टी पर पहुचे और बच्चों के क्लास रूम में पहुंचे और बोर्ड पर अध्यापक के द्वारा दिये कार्य के सवालों को पूछा जिसे बच्चों ने सही सही जबाव दिया तों बच्चों के साथ साथ मौजूद सभी अध्यापकों को सबासी दिया और बिधालय में बच्चों की संख्या की गणना किया और बिधालय की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी हासिल करते हुए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्य पद्धति को सही सही ढंग चलाने पर बल दिया और उसके बाद प्राथमिक विद्यालय तमासपुर पर पहुंच कर बच्चों के पढ़ाई की स्तर की जांच किया और बच्चों से सवाल पूछा जिसे बच्चों ने सही सही जबाव दिया इस दौरान प्रधानाध्यापक साधना सिंह गरिमा गौतम सुजीत राव प्रीति पल आदि मौजूद रहेl
Topics: कसया