Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 9, 2021 | 5:57 PM
404
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार /कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के सखवनिया खुर्द निवासी कैंसर पीड़ित राधेश्याम निषाद को मदद के लिए कौमी एकता मिशन के अध्यक्ष समाजसेवी रईश अंसारी ने मदद का हाथ बढ़ाया है।श्री अंसारी के निर्देश पर उनके बिग टाउन कंपनी से जुड़े युवाओं ने कैंसर पीड़ित घर उनके द्वारा दिये गए खाद्य सामग्री व आर्थिक सहयोग कैंसर पीड़ित के परिजनों को सौंपा।सहयोग पाकर पीड़ित के परिजनों ने श्री अंसारी सहित युवाओं को दुवाएं दी।इस दौरान
इर्शाद अंसारी,रिजवान अंसारी, अफजल खान,मो आजम,संजीव गुप्ता ,दिलखुश खान,गौरव मिश्रा, कुद्दुश खान आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया