News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: डीसीएम ट्रक से तस्करी कर ले जायी जा रही दो सौ पचास कार्टूनों में भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद!

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 31, 2020 | 3:23 PM
1180 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: डीसीएम ट्रक से तस्करी कर ले जायी जा रही दो सौ पचास कार्टूनों में भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • डीसीएम ट्रक से तस्करी कर ले जायी जा रही दो सौ पचास कार्टूनों में भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद
  • कोतवाली पड़रौना की कामयाबी,दो अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर । जनपद में अवैध शराब विक्री, परिवहन निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लागतार कुशीनगर पुलिस द्वारा तस्करों की कमर तोड़ी जा रही है। आज कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा एक डीसीएम ट्रक से हरियाणा निर्मत शराब की खेप को बिहार लेकर जा रहे दो तस्करों को दबोचने में कामयाब हुई है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

यह है घटनाक्रम

आज दिनांक 31.12.2020 को सिंघापट्टी प्राईमरी स्कूल के पास से थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा एक डी.सी.एम ट्रक में 250 कार्टूनों में भिन्न भिन्न ब्रान्ड के पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग अठारह लाख रुपये के साथ अभियुक्तगण रणजीत यादव पुत्र अदालत यादव सा0 कुकुरघाटी थाना खामपार जनपद देवरिया, विकास कुमार सिंह पुत्र रश सिंह सा0 सोमनाथ बारा टोला थाना चकमईसी जनपद समस्तीपुर को गिरफ्तार किया समय किया गया। जब वह शराब की खेप को बिहार लेजाने के फिराक में जुटे थे।मजे की बात तो यह है की उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा डी.सी.एम का नंम्बर प्लेट कूट रचित तरीके से फर्जी नं0 प्लेट व कागजात तैयार कर अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे। लेकिन वह कोतवाल पड़रौना अनुज कुमार सिंह के पैनी नजर को धोखा नही दे सके, औऱ वह उनके पुलिस टीम के शिकंजे में कैद हो गये। अभियुक्त रणजीत के पास से एक एन्ड्रायड मोबाईल वीवो कम्पनी तथा अभियुक्त विकास के पास से एक सैमसंग मोबाईल सादा बरामद किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तगणों उपरोक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह बरामदगी का विवरण-

  • अंग्रेजी शराब–लगभग 250 कार्टूनों भिन्न –भिन्न ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध शराब (कीमत लगभग 18 लाख रुपये)
  • अंग्रेजी शराब के प्रकार- (CHARLIE XXX RUM, OLD HABBIT XXX RUM,IMPERIAL BLUE, Mc. Dowell)
  • DCM–ट्रक नं0 UP14HT8455 ( एक अदद फर्जी नं0 प्लेट गाड़ी पर लगा हुआ बरामद)
  • रणजीत के पास से एक अदद मोबाईल वीवो एन्ड्रायड
  • विकास के पास से एक अदद मोबाईल सैमसंग सादा।

पैनी नजर वाली पुलिस टीम जिन्होंने दिलाई कामयाबी

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना को0 पड़रौना , उ0नि0 विजयशंकर सिंह , हे0का0 शम्भू राय , हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह ,हे0का0 मणीन्द्र कुमार राय ,का0 अनिल कुमार सिंह,का0 लालबहादुर यादव थाना को0 पड़रौना जनपद कुशीनगर।

Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking