Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 3, 2021 | 6:30 PM
508
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा(कुशीनगर)।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर निवासी साठ वर्षीय नेवाती देवी का बुधवार दोपहर लगभग दो बजे धान की मड़ाई करते समय थ्रेसर मे फस जाने के वजह से जहां बूरी तरह घायल हो गई वहीं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर निवासी नेवाती देवी(60वर्ष) पत्नी दया कुशवाहा बुधवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे महिला धान की मंड़ाई कर रहे थ्रेशर की नीचले भाग से धान को इकट्ठा कर रही थी कि महिला का कपड़ा थ्रेसर के पट्टे में फंस गया अभी वहां उपस्थित लोग टैंक्कर को बन्द करते कि वह अचेत हो गई,परिजन आनन फानन में सीएससी हाटा ले गये लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख महिला को मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई।समाचार लिखे जाने तक परिजन शव को घर ले आये है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा