Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 26, 2021 | 3:46 PM
873
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान नजदीक आ रहा है वैसे ही प्रत्याशियों के धड़क्कनें बढ़ती जा रही है। वही गांवों में अपने अपने क्षेत्र में प्रत्याशी अपने गर्म जोशी के साथ प्रचार प्रसार जहां तेज कर दिये है मतदाताओं के घर जाकर हाथ जोड़ना पैर पकड़ना व वृद्ध मतदाताओं के पैरों पर अपना सर रख कर वोट मांगने का कार्य कर रहे है।
विकास खण्ड कप्तानगंज में कुल ग्राम प्रधान पद के 76ग्राम सभाएं है। क्षेत्र पंचायत के 102 एव जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 के लिए चुनाव होना है। जिसमें प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहे है। यहाँ तक अपने क्षेत्र के मंदिरों व मस्जिदों में स्थापित देवी देवताओं के स्थान पर माथा टेकने व पुजारियों से आशिर्वाद ले रहे है। कुछ प्रत्याशी क्षेत्र के तांत्रिक के घर जाकर तंत्र मंत्र के माध्यम से भी जीत हासिल करने के लिए पीछे नहीं हट रहे है। सूत्रों से माने तो पिछले चुनाव में से यह चुनाव काफी खर्चिला दिख रहा है। लेकिन प्रत्याशिओं को कोरोना का डर नहीं दिख रहा है। फिर भी कुछ मतदाता अपने दरवाजे पर बैठ कर प्रत्याशियों का इंतजार भी कर रहे है। वहीं गांवों में भी वाहनों के द्धारा प्रचार प्रसार किया जा रहा तो वहीँ जन सम्पर्क तेज है।
Topics: कप्तानगंज