Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 21, 2021 | 5:28 PM
779
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | जनपद के रामकोला विकास खंड के अंतर्गत शिवदुलरी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय अहिरौली कुसम्ही में बी जे डिग्री धारक पत्रकारों की बैठक पत्रकार वेदप्रकाश मिश्र के अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र कुमार गौतम (रवि)को कुशीनगर के जिलाध्यक्ष बनाया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में शैक्षिक मानक विहीन तथाकथित पत्रकारों की हुजूम दिखाई दे रही हैं जो पत्रकारिता जगत के लिए अशुभ हैं ,शासन व प्रशासन के निरंकुशता के चलते तथाकथित पत्रकारों की संख्या दिन दूना रात चौगुना बढ़ रही हैं अगर जिला प्रशासन द्वारा तथाकथितो के विरुद्ध कार्यवाही नही की गई तो न्ययालय तक संघर्ष करेगा बी जे मास कम्युनिकेशन संघ ।
इस दौरान पत्रकार संतोष यादव ,अभिनन्दन यादव लक्ष्मण शर्मा सतेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार गोंड़ के साथ साथ दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Topics: रामकोला