Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 13, 2021 | 4:34 PM
584
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। भाजपा पडरौना देहात मण्डल के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रभान कुशवाहा के निधन पर खिरकिया शिव मंदिर परिसर मे शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
बिगत दो दिन पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय कुशवाहा का देहांत हो गया था जिनकी आत्मा की शांति के लिए उक्त शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान पडरौना देहात मण्डल अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा,कठकुइया मण्डल अध्यक्ष विपिन विहारी चौबे,पिपरा बाजार मण्डल महामंत्र बिश्वजीत राय,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष मिश्र,बूथ अध्यक्ष सुनील राय,मोहन खरवार,छेदी मिश्र,रामू चौहान,प्रधान जंगल नाहर छपरा उदय कुशवाहा,प्रमोद,ओम प्रकाश,राहुल,जनार्दन आदि मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया पड़रौना