कुशीनगर । बरवा राजापाकड़ के सीताराम चौराहे पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच के रोमांचक मुकाबले में महुआवा कारखाना ने राजा पाकड़ को बावन रन से हराकर कर ट्राफी पर कब्जा किया ।
दोनों टीमों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ,मैच को रोमांचक बनाया।पहले बैटिंग करते हुए महुवावा कारखाना की टीम ने 12ओवर में चार विकेट खोकर 142रन बनाए,जवाब में बरवा राजा पाकड़ की आदर्श क्रिकेट क्लब की टीम 9विकेट पर मात्र 88रन ही बना सकी,विजेता टीम के खिलाड़ी मनोज ने धुवां धार बैटिंग करते हुए विरोधी टीम के हौसले को पस्त कर दिया। मैन आफ द मैच मनोज को चुना गया,जिन्होंने 23गेंद पर 56रन जिन 7छक्के तथा1चौंका सामिल है।
बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य/ जिला प्रभारी अखिलेश दास उर्फ हरिकेश गुप्ता ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम व भाई चारे की भावना का विकास होता है,उन्होंने विजेता एवं उप विजेता टीम को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।अंपायर की भूमिका समीर अंसारी तथा विशाल गुप्ता जबकि रनिंग कमेंट्री की भूमिका को सोनू कुमार ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर सोनू कुमार,प्रिंस शुक्ला,सतेंद्र शुक्ला,पीयूष,आशुतोष कुमार, जहीर,विवेक, कमोद,अजय सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…